मेरे प्यारे विधानसभा गंधवानी के परिवारजनो के नाम बेटे उमंग की चिठ्ठी
मेरे प्यारे गंधवानी के परिवारजनों
मैं आज आपसे अपने मन की कुछ बाते करना चाहता हूँ, या यूँ कहिए कुछ बातें आपसे साझा करना चाहता हूँ।
विधानसभा गंधवानी ही मेरी ताकत, मेरा परिवार है, यहाँ रहने वाला हर व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा है, मैं आपके साथ हमेशा सीधे सम्पर्क में रहता हूँ, और हर बात साफ़ कह देता हूँ,
आप सब ही मेरे परिवारजन है, आपने बुआ जी को देखा है, मुझे देखा है,
हमने एक परिवार की तरह मिल जुल कर हर परिस्तिथि का डट कर सामना किया है।
मेरे पास आपके अलावा कोई नही है, मेरे जीने की वजह ही गंधवानी और गंधवानी की जनता है “आप लोग है”
मैंने आपको कभी अंदाज़ा भी नहीं होने दिया की, मैं किन विकराल और विपरीत, परिस्थितियों में आपके लिए कार्य करता रहा हूँ।
चारों तरफ़ परपंचों का दौर रहा, अपनो ने ही विश्वासघात किया….
आदिवासी होने और आदिवासियों की बात रखने की बड़ी क़ीमत चुकाई है मैंने
लेकिन मैं इन सब परेशानियों से डरा नहीं, लड़ता रहा, सच्चाई के लिए और पूरी मज़बूती और ताक़त से निर्दोष साबित हुआ
मुझे किसी का डर नहीं हैं, मैं बुआ जी का आशीर्वाद लेकर चलता हूँ, उनके विचारों की मशाल दुनिया के अंधरे में मेरा मार्गदर्शन करती है।
वो भी आपके लिए दुनिया से लड़ जाती थी, मैं भी गंधवानी और अपने आदिवासी भाइयों के लिए दुनिया से लड़ता हूँ
और तब तक लड़ता रहूँगा जब तक हमारे हक़ हमारे लोगों को नही मिल जाते
जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच कई बार मुझे आपसे दूर करने की स्थिति बनाई गई
लेकिन मैं सबसे पार पाकर आपकी सेवा में हमेशा खड़ा रहा हूँ….
हमेशा कोशिश कि है कि आपका कोई काम किसी परिस्तिथि में कभी नहीं रुके
मैंने गंधवानी को हमेशा अपना हिस्सा माना है, और जाना है की आदिवासियों की आवाज़ को दबाने के लिए, उसे खत्म करने के लिए षड्यंत्र किये जा रहे है।
आप इन बातों से परिचित नही रहे है क्योंकि ये बाते मैंने कभी आप तक आने ही नही दी।
भाजपा सरकार ने गंधवानी का विकास रोक रखा है।
हमारी प्यारी सी गंधवानी तक किसी भी योजना-परियोजना का लाभ आने ही नही दिया, गंदी राजनीति कर के गंधवानी को वंचित रखा! आदिवासियों को वंचित रखा!
भाजपा सरकार की मनमानी और भ्रष्टाचारियों के बीच मैंने आपके लिए लड़ भिड़ कर गंधवानी के विकास कार्य करने की हर सम्भव कोशिश की है।
मुझे ये बताते हुए ख़ुशी है की आलाकमान ने एक बार फिर मुझे आपकी सेवा का मौक़ा दिया है, अपना विश्वास जताया है।
मैंने पूरे देश-प्रदेश का रूख मोड़ कर गंधवानी विधानसभा और धार पर केंद्रित किया!
हर जिम्मेदार तक आपकी बात रखी है।
प्रियंका जी का धार आना हो, विवेक तनखा जी का गंधवानी आना हों
यह सब उच्च नेतृत्व की मुझ पर विश्वास की एक सूक्ष्म तस्वीर मात्र है।
यही विश्वास आपको दिखाना है, एक बार फिर पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाना है, मैं विश्वास दिलाता हूँ गंधवानी का हर कार्य दोगुनी तेज़ी से होगा, विकास की हर परिकल्पना पर गंधवानी खरा उतरेगा।
कांग्रेस और मुझ पर आपका विश्वास है
इस बार इस रिश्ते को और अटूट बनाना है
आप को अपने आदिवासी, बेटे, भाई, मित्र को जिताना है।