मिशन आदिवासी- 47: कांग्रेस का मिशन आदिवासी- 47 सीट पर फोकस, यात्रा निकालेंगे; कार्यक्रमों में पहुचेंगे वरिष्ठ नेता
- राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद से ही डैमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू हुई
- 19 जिलों के 89 ब्लॉक में 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित
कांग्रेस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परंपरागत आदिवासी वोट पर फोकस कर रही है। 19 जिलों के 89 ब्लॉक में 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। 2018 में इनमें से 31 सीटें कांग्रेस ने जीतकर सरकार बनाई थी, लेकिन 2020 से बाद से भाजपा लगातार इस वोट बैंक में सेंध लगा रही है।
राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद से ही डैमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू हुई है। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस से मिशन आदिवासी की शुरुआत होने जा रही है जो 15 अगस्त तक चलेगा।
मिशन आदिवासी में ये कार्यक्रम
- मिशन के तहत हर जिले में 75 किमी लंबी यात्रा निकाली जाएगी।
- आदिवासियों से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों जैसे टंट्या मामा और चंद्रशेखर आजाद की जन्म स्थली में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
- कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, उमंग सिंघार आदि शामिल होंगे।